Labels

Thursday, January 31, 2019

कोई मुझ तक चला होगा

कोई मुझ तक चला होगा, खुदारा आ ही जायेगा !
इस भूले से इक दरिया का, किनारा पा ही जायेगा !!
मेरी साँसों में उसकी साँसों की है महक बाकी , ,,
वो मेरे इस बीमार दिल का,  इशारा पा ही जायेगा !!
-------"तनु"

No comments:

Post a Comment