https://fbcdn-sphotos-c-a. akamaihd.net/hphotos-ak-xfa1/ v/t1.0-9/s480x480/10372571_ 1560836100864123_ 3928769112020979571_n.jpg?oh= 079081b83d039dfab9f10af8059311 19&oe=55A45C8E&__gda__= 1437977349_ 7b00b32b2023c70c0beb833b7bb42c 5d
चित्र पर कविता
नन्हे गदहे,
प्यारे गदहे!!!
उछ्वास न छोड़,
दुखी न हो !
तू नहीं अकेला ,
चल उधर डग है ,
डग है !!!
आज में रह नन्हे,
आज में जी!
विज्ञ बन,
अज्ञ नहीं !!!
यही अद्य है ,
अद्य है!!! .....
प्रेम का पद्य,
वात्सल्य का पद्य!
मेरा प्यार सदा,
तेरे साथ रहेगा!
तू आया ,
अभी सद्य है,
सद्य है !!!
मैं समझा दूँ तुझे,
दुनिया की रीत!
पेट भरने के लिए,
करना मेहनत !
तुम!!!
ये गद्य है,
गद्य है !!!
मोह न कर ,
अश्रु न बहा!
जीवन से प्रीत कर,
उदास न हो !!!
यही समर्थ का,
यज्ञ है ,
यज्ञ है !!!,,,,
चित्र पर कविता
नन्हे गदहे,
प्यारे गदहे!!!
उछ्वास न छोड़,
दुखी न हो !
तू नहीं अकेला ,
चल उधर डग है ,
डग है !!!
आज में रह नन्हे,
आज में जी!
विज्ञ बन,
अज्ञ नहीं !!!
यही अद्य है ,
अद्य है!!! .....
प्रेम का पद्य,
वात्सल्य का पद्य!
मेरा प्यार सदा,
तेरे साथ रहेगा!
तू आया ,
अभी सद्य है,
सद्य है !!!
मैं समझा दूँ तुझे,
दुनिया की रीत!
पेट भरने के लिए,
करना मेहनत !
तुम!!!
ये गद्य है,
गद्य है !!!
मोह न कर ,
अश्रु न बहा!
जीवन से प्रीत कर,
उदास न हो !!!
यही समर्थ का,
यज्ञ है ,
यज्ञ है !!!,,,,
No comments:
Post a Comment