Labels

Saturday, April 25, 2015

पूज्य बापूजी  (मेरे दादाजी) को,

उनकी याद में बनारस !
उनके बाद में बनारस !!
उन्हें बहुत याद करता है 

स्वप्न में जो गीत रचा है,---- मैं तुमको सुनाता हूँ ,
घाट पर ले तबला मृदंग,------ मैं तुमको मनाता हूँ ,
किस दुनिया में रहते ''बापूजी'' जो दिखते भी नहीं !!
श्रृद्धा सहित विनत हूँ आज,-- मैं तुमको बुलाता हूँ ; .... ''तनु ''

No comments:

Post a Comment