माँ संग नाता बंधा , हम डाली के फूल !
कभी मैं गयी दूर तो, तुम मत जाना भूल !!
चाहे कितनी दूर तू , दिल के बिलकुल पास !
हम महकते डाल रहें, मात पिता हैं मूल !!... ''तनु''
माँ संग नाता बंधा , हम डाली के फूल !
कभी मैं गयी दूर तो, तुम मत जाना भूल !!
मैं कितनी भी दूर हूँ , दिल के तेरे पास !
हम महकते डाल रहें, मात पिता हैं मूल !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment