दिलों में सबके भाव भर दो और अटल विश्वास भरो,
विपदाओं से मत घबराओ नहीं झुकाओ तुम खुद को,
जायेंगे सब जो थे आये,कल जो था कल बीत गया,
हम भी होंगे नही यहाँ कल, हारो मत तुम नहीं डरो !
टाले से न मौत है टलती, काम टालते क्यों रहना,
इच्छा शक्ति द्विगुणित रखकर, सभी परीक्षा पार करो !!
शाम ढलती सूरज छिपेगा, गहन अँधेरा है भारी,
आँधी में भी दीप जलाओ, कपटी तमस को तुम हरो !!
आजादी के दिन झण्डे को, नभ से ऊपर लहराओ,
ऊँचा रहे तिरंगा अपना, जय जय मंगल गान करो !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment