सावन आया झूल ले , छोड़ दुखों की डोर !
ऊँची ऊँची पींग ले , आसमान की ओर !!
अँगना में झूले डले , सावन का है शोर !
ओढ़ नवेली गा रही, प्रेम प्रीत की सोर !!... ''तनु''
ऊँची ऊँची पींग ले , आसमान की ओर !!
अँगना में झूले डले , सावन का है शोर !
ओढ़ नवेली गा रही, प्रेम प्रीत की सोर !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment