Labels

Sunday, August 26, 2018

धागा कच्चा रेशमी

धागा कच्चा रेशमी,      बंधन है मजबूत !
नयन नीर छलके यहाँ,  निश्छल नेह अकूत !!

माँ संग नाता बंधा , हम डाली के फूल !
कभी मैं गयी दूर तो,  तुम मत जाना भूल !!

चाहे कितनी दूर तू ,  दिल के बिलकुल पास !
माँ बाबा की लाड़ली, मिलने की है आस !!... ''तनु''


No comments:

Post a Comment