जहाँ धर्म के नाम पर, सिर्फ दिखावा शोर !
भीड़ बना कर चल पड़े , कावड़िये चहुँ ओर !!
कावड़िये चहुँ ओर, चलिए जब धाम शिव के,
छोड़ कर वैर भाव, करिये बात हिलमिल के,
जब कावड़ हो गंग , जग होता योगी यहाँ !
लाना मत मन पाप, धर्म यात्रा चले जहाँ !! ... ''तनु''
भीड़ बना कर चल पड़े , कावड़िये चहुँ ओर !!
कावड़िये चहुँ ओर, चलिए जब धाम शिव के,
छोड़ कर वैर भाव, करिये बात हिलमिल के,
जब कावड़ हो गंग , जग होता योगी यहाँ !
लाना मत मन पाप, धर्म यात्रा चले जहाँ !! ... ''तनु''
No comments:
Post a Comment