जीवन अपना खतरे में है ,
करें सभी उपचार !
धरती अपनी धधक रही है,
मचता हाहाकार !!
जीवनदायिनी हवा बिगड़ी ,
चली मौत की ओर !
जहरीली गैसें हैं फैली ,
हम सबके चहुँओर !
सुबके सुबक कर सृष्टि चाहे ,
प्यारा सा व्यवहार .!!... जीवन अपना खतरे में है
ओज़ोन परत टूटी जाए
टूटी जीवन आस
ईंधन के अतिशय प्रयोग से,
बिगड़ा सकल विकास !
कई जीव तो नष्ट हो गये,
कई हुए तैयार !! ... जीवन अपना खतरे में है
ट्रेफिक नियमों को अपनाये,
सुंदर जीवन भोग !
हरित क्रांति औ श्वेत क्रांति भी ,
अपना करके योग !
स्वर्ग से सुन्दर मधु है जीवन,
करना तनिक विचार !!... जीवन अपना खतरे में है
तेल बचाये जीवन पायें,
फैलाकर हर ज्ञान !
संसाधन संग जल बचायें ,
रखना होगा ध्यान !
धरती अपनी माँ समान है ,
सुंदर दें आकार !!... जीवन अपना खतरे में है
सूखा है तो कहीं बाढ़ है,
सूरज खोये छाँव !
शीतल भीनी पवन खो गयी,
जले पेड़ के पाँव !
बंजर धरती बने बिछौना ,
खोना ना संसार !!... जीवन अपना खतरे में है। . ''तनु''
No comments:
Post a Comment