Labels

Monday, July 9, 2018

पौन सुने न मौन कहे, अब तो सब कुछ गौण !!

चुप रह कर न सताइये,  तोड़ दीजिये मौन !
मन की गहरी पीर को,  आज सहेगा कौन !!
मन बेकल को कल नहीं, बिन कहे भी अधीर, ,,
पौन सुने न मौन कहे, अब तो सब कुछ गौण !!... ''तनु'' 

No comments:

Post a Comment