की जो उसकी चाकरी, छोड़ेगा ना हाथ !
कर धोकर दूरी रखो , छूटेगा जी साथ !!
बंद लिफ़ाफ़े का रहा , कुछ ऐसा मजमून !
कोरोना के भाग का, मिलता ना ममनून !!
दो गज दूरी राखिये , धोते रहिये हाथ !
घुल मिल कर मत बैठिये, तभी निभेगा साथ !!
बंद लिफाफा देख कर, जान गये मजमून !
कोरोना को जानकर, हुए नहीं ममनून !!
चुपके से घुसपैठ कर, छीने सब व्यवहार !
उसके भय से देख लो, बदल गया संसार !!
नाम कोरोना उसका, जाने सकल जहान !
परोक्ष करता वार है , दिखे नहीं आकार !!
हाहाकार मचा हुआ , अभी भारत समेत !
लड़कर इस वायरस से, अजी गये सब हार !!
बाहर जाते समय पर, रखना इन का ध्यान !
मुँह ढँकना रख दूरियाँ , कर धोना हर बार !!
बाहर जाते समय पर, रख बातों का ध्यान !
मुँह ढँक कर दूरी रखो , कर धोयें हर बार !!
कोरोना के मामले , एक लाख के पार !
उसके डर से डोलते, शेषनाग आधार !!
करपट गमछा दूपटा, मुँह पर बांधो यार !
बाहर से आकर सभी, कर धोयें हर बार !!... ''तनु''
कर धोकर दूरी रखो , छूटेगा जी साथ !!
बंद लिफ़ाफ़े का रहा , कुछ ऐसा मजमून !
कोरोना के भाग का, मिलता ना ममनून !!
दो गज दूरी राखिये , धोते रहिये हाथ !
घुल मिल कर मत बैठिये, तभी निभेगा साथ !!
बंद लिफाफा देख कर, जान गये मजमून !
कोरोना को जानकर, हुए नहीं ममनून !!
चुपके से घुसपैठ कर, छीने सब व्यवहार !
उसके भय से देख लो, बदल गया संसार !!
नाम कोरोना उसका, जाने सकल जहान !
परोक्ष करता वार है , दिखे नहीं आकार !!
हाहाकार मचा हुआ , अभी भारत समेत !
लड़कर इस वायरस से, अजी गये सब हार !!
बाहर जाते समय पर, रखना इन का ध्यान !
मुँह ढँकना रख दूरियाँ , कर धोना हर बार !!
बाहर जाते समय पर, रख बातों का ध्यान !
मुँह ढँक कर दूरी रखो , कर धोयें हर बार !!
कोरोना के मामले , एक लाख के पार !
उसके डर से डोलते, शेषनाग आधार !!
करपट गमछा दूपटा, मुँह पर बांधो यार !
बाहर से आकर सभी, कर धोयें हर बार !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment