Labels

Wednesday, May 6, 2020

कफ श्वास बढ़ा सब खाँस रहे

कफ श्वास बढ़ा सब खाँस रहे,  तन ताप रहा बतलाय रहे !
बहते अश्रु भी नयना भर के,   जन कोविड से घबराय रहे! 
यह देश विदेश सभी पसरा, सब काँप रहे इसके डर से, ,, 
यह तो जन से जन को पहुँचा, कर धोय रहो समुझाय रहे !!..''तनु''

No comments:

Post a Comment