Labels

Thursday, May 21, 2020

रीते कागज रह गये,

रीते कागज रह गये,  नहीं बने हैं छंद,
इन्द्रधनुष के रंग से, मिले नहीं मकरंद !
मिले नहीं मकरंद , छंद बादल की तरिणी,
भाव बहे स्वच्छंद, चले जो चंचल हरिणी !!
सुंदर हों उद्गार, कमल ज्यों सरुवर खिलते !
लेखन में हो सार, रहें ना कागज रीते!!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment