Labels

Monday, May 11, 2020

आज खुशियों की याद हो जाये

आज खुशियों की याद हो जाये!
की दिल ग़म से आज़ाद हो जाये !!

प्यार देकर सब भूलता जाये !
फिर सभी पर एतमाद हो जाये!!

देने वाले तूने दी दुनिया अच्छी !
रहबर दिया घर आबाद हो जाये !!

जेहन में हों अगर माँ, बहन, बेटी !
कैसे जीना क़ायदा याद हो जाये !!

यूँ सलीके से जिंदगी तुम्हे जीना !
हुनर, बरताव, शऊर ,रूदाद हो जाये!!

''तनु''जो होना है सब अच्छा ही हो !
और भी अच्छा उसके बाद हो जाये !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment