सारे जग आतंक है, ओ वायरस महान !
सबको जकड़ा पाश में, फैला सकल जहान !!
फैला सकल जहान, तू कोहराम मचा के
सबको तेरा ध्यान, रखा जीवन बिखरा के
गया आसरा छूट, नहीं बिरला भी तारे
खुशियाँ ली है लूट, आतंक है जग सारे , ... ''तनु''
सबको जकड़ा पाश में, फैला सकल जहान !!
फैला सकल जहान, तू कोहराम मचा के
सबको तेरा ध्यान, रखा जीवन बिखरा के
गया आसरा छूट, नहीं बिरला भी तारे
खुशियाँ ली है लूट, आतंक है जग सारे , ... ''तनु''
No comments:
Post a Comment