अर्थ की मदिरा मदिरा, और अर्थ है और !
उत्पादन वितरण पर करे, सुबह शाम ओ भोर !!
सुबह शाम ओ भोर, वो गिर नाली में मरे,
छोड़ मान मद मोह, तिजोरी देश की भरे !!
यह है व्यय से आय, अब नहीं होगा अनर्थ !
गल्प नहीं यह साँच, ऐसा मदिरा का अर्थ !!... ''तनु''
उत्पादन वितरण पर करे, सुबह शाम ओ भोर !!
सुबह शाम ओ भोर, वो गिर नाली में मरे,
छोड़ मान मद मोह, तिजोरी देश की भरे !!
यह है व्यय से आय, अब नहीं होगा अनर्थ !
गल्प नहीं यह साँच, ऐसा मदिरा का अर्थ !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment