Labels

Tuesday, May 19, 2020

सारे जग आतंक है,

दीखे तो मारूँ वहीं,      कोरोना है काल !
कठिन संकट में अब तो,  बीतेगा ये साल!!

सारे जग आतंक है,      वो वायरस महान ! 
नाम कोरोना उसका,  जाने सकल जहान !!

हाहाकार मचा हुआ,    अभी भारत समेत !

सकल विश्व में हो रहा,   मृत्यु गान समवेत !!

बाहर जाते समय पर,   रखना इन का ध्यान !

सेनिटाइज़र है अभी,     जरूरत का सामान !!

मुँह बांधो रख दूरियाँ,       बार बार धो हाथ !

कोरोना का मामला,   है कुछ दिन का साथ !!... ''तनु''



No comments:

Post a Comment