ये जो शाम कर देता है कोई क्यूँ नाम किसी के;
जज्बे में इतनी रिफ़ाक़त क्यूँ बेकाम किसी के !
गुल बिखरे बिखर गए मुकद्दर था उनका ;
नामालूम सियासत है क्यूँ बेनाम किसी के !
बदला मौसम खुदा का अब रास न आया ;
लग गयी कीमत वफ़ा की क्यूँ बेदाम किसी के !
है वक्त - ए - रुखसत न घबराएगा ये दिल ;
दरिया दर्द का बहता है क्यूँ बेआराम किसी के
मिटटी की खुशबू से नावाकिफ रहना ''तनु '' ;
ये बारिश की बगावत है क्यूँ बेबान किसी के !
जज्बे में इतनी रिफ़ाक़त क्यूँ बेकाम किसी के !
गुल बिखरे बिखर गए मुकद्दर था उनका ;
नामालूम सियासत है क्यूँ बेनाम किसी के !
बदला मौसम खुदा का अब रास न आया ;
लग गयी कीमत वफ़ा की क्यूँ बेदाम किसी के !
है वक्त - ए - रुखसत न घबराएगा ये दिल ;
दरिया दर्द का बहता है क्यूँ बेआराम किसी के
मिटटी की खुशबू से नावाकिफ रहना ''तनु '' ;
ये बारिश की बगावत है क्यूँ बेबान किसी के !
No comments:
Post a Comment