Labels

Saturday, March 14, 2015

फास्ट फूड करे स्लो 

जबसे पिज़ा बर्गर को, भोजन लिया बनाय !
हमने योगी जीव को , बहुत लिया उलझाय !!
बहुत लिया उलझाय,  भूले रोटी दाल को !
फास्ट फ़ूड खिलाय,  ना दो न्यौता काल को !!
रसना ना ललचाय,    ना बिगाड़ो जर्जर को !
भटको ना भरमाय,    छोड़ो पिज़ा बर्गर को !!.... ''तनु ''






No comments:

Post a Comment