मैं मुमुक्षु बन माँ ---द्वार तुम्हारे आया !
कितना पापी हूँ माँ ,कल्मष धोने आया !
हे महागौरी काज सवांरो ,,,
मैं द्वार तुम्हारे आया !!
मैं मुमुक्षु …………
गौर वर्ण है तुम्हारा तुम महा गौरी कहलाती हो !
कुंद के फूल ,शंख , चन्द्र सी श्वेताम्बरा धारी हो !
अष्टवर्षा भवेद हो चांदनी ने तुम्हे नहलाया !!
हे महागौरी काज सवांरो ,,,
मैं द्वार तुम्हारे आया !! मैं मुमुक्षु …………
चार भुजा है, वाहन वृष है, --- वृषारूढ़ा कहलाती हो !
अभय , वर मुद्रा है, अमोघफलदायिनी कहलाती हो !
कठोर तपस्या करके माँ ने महादेव को पाया !!
हे महागौरी काज सवांरो ,,,,
मैं द्वार तुम्हारे आया !! मैं मुमुक्षु …………
पाप हरके हमारे,, हमको अलौकिक सिद्धियां देती हो !
डमरू, त्रिशूल की महिमा न्यारी भव पार लगा देती हो !
गंगाजल से नहाकर नाम महागौरी कहलाया!!
हे महागौरी काज सवांरो ,,,,,,,,
मैं द्वार तुम्हारे आया !! मैं मुमुक्षु … ''तनु ''
कितना पापी हूँ माँ ,कल्मष धोने आया !
हे महागौरी काज सवांरो ,,,
मैं द्वार तुम्हारे आया !!
मैं मुमुक्षु …………
गौर वर्ण है तुम्हारा तुम महा गौरी कहलाती हो !
कुंद के फूल ,शंख , चन्द्र सी श्वेताम्बरा धारी हो !
अष्टवर्षा भवेद हो चांदनी ने तुम्हे नहलाया !!
हे महागौरी काज सवांरो ,,,
मैं द्वार तुम्हारे आया !! मैं मुमुक्षु …………
चार भुजा है, वाहन वृष है, --- वृषारूढ़ा कहलाती हो !
अभय , वर मुद्रा है, अमोघफलदायिनी कहलाती हो !
कठोर तपस्या करके माँ ने महादेव को पाया !!
हे महागौरी काज सवांरो ,,,,
मैं द्वार तुम्हारे आया !! मैं मुमुक्षु …………
पाप हरके हमारे,, हमको अलौकिक सिद्धियां देती हो !
डमरू, त्रिशूल की महिमा न्यारी भव पार लगा देती हो !
गंगाजल से नहाकर नाम महागौरी कहलाया!!
हे महागौरी काज सवांरो ,,,,,,,,
मैं द्वार तुम्हारे आया !! मैं मुमुक्षु … ''तनु ''
No comments:
Post a Comment