Labels

Friday, October 24, 2014

भाई   /  भ्राता


चाँद से चमकते हो ज़माने का नूर हो !!!
दुआएं हैं मेरी  आज बहुत मशहूर हो !!!
मुझे भूल जाओ भाई न भूलो माँ को ,,,,,,  
दूरियाँ हैं आज पास होकर भी दूर हो !!!*.... ''तनु ''


हर बहन का सपना यूँ -- छोटा सा ही होता है !!!
पिता भाई के साये -----  सोया सा ही होता है !!!
जुनून उसी का होता है पूरा करने के लिए ,,,,, 
वरना हर ख्वाब उसका खोया सा ही होता है …''तनु''  


संसार की हर बहना यमुना रानी का रूप !!!
करती नेह की छाया कितनी कड़ी हो धूप !!!  
जग में सदा पावन है भाई बहन का नाता ,,,,
ईश्वर का प्यार बरसे इस पर ना हो अरूप …''तनु ''


No comments:

Post a Comment