विश्व खाद्य दिवस …
कमी नहीं है अन्न को मटिया मेट कर खोने वालों की,
कमी नहीं इस जग में भूखे पेट पड़ सोने वालों की !
खो पसीने की बूँदें अन्न उपजाता तपस्वी किसान !!
कृपा भेंट करें , शुक्रिया करें, जय बोलें बोने वालों की,,,,,,,,
परम्परागत बीज बचाओ ये अभियान चलाना होगा,
इंसानों को ''भूख के बम'' से अविराम बचाना होगा !
बर्बाद न होने दे आहार!!! कण चिमटी चिमटी समेटें !!!
निराहार औ कुपोषित को गले अभिराम लगाना होगा,,,,,,''तनु ''
कमी नहीं है अन्न को मटिया मेट कर खोने वालों की,
कमी नहीं इस जग में भूखे पेट पड़ सोने वालों की !
खो पसीने की बूँदें अन्न उपजाता तपस्वी किसान !!
कृपा भेंट करें , शुक्रिया करें, जय बोलें बोने वालों की,,,,,,,,
परम्परागत बीज बचाओ ये अभियान चलाना होगा,
इंसानों को ''भूख के बम'' से अविराम बचाना होगा !
बर्बाद न होने दे आहार!!! कण चिमटी चिमटी समेटें !!!
निराहार औ कुपोषित को गले अभिराम लगाना होगा,,,,,,''तनु ''
No comments:
Post a Comment