Labels

Wednesday, July 19, 2017





बात बात पर बिखरना, ऐसे उनके ढंग !
निपट अकेले कक्ष में, संग रह गए संग !! 

जीवन ये नाटक नहीं,        सच्चाई से नाम ! 
इक दिन मुखड़ा धुल गया,बिगड़े सारे काम!! 

मोती थी किरचा बनी, खोया अपना ताब !

ज़ंग लगा लोहा हुई ,  लाय कहाँ से आब !!

रात चाँद की बावरी,  पर्वत ऊपर मौन  , ,,

मुखड़ा देखे झील में, सपने बुनता पौन !!

सही गलत के फेर में,  सच को सुनता कौन ! 

हर कोई अपनी कहे,        बातें धुनता मौन !!

अपने आप से लड़ते,   हार गये हर जंग ! 

आइना वही का वही ,    आप हुए बेरंग !!.... ''तनु ''

No comments:

Post a Comment