इस तरह दिल को दवा मत देना !!
रात आँसू से बुझी अगन दिल की !
रोने वाली अब सबा मत देना !!
दर्द चेहरे पे उभर आये है !
दर्द छुपाने को खवा मत देना !!
मेरी उम्मीद नहीं बदले की !
दोस्त तुम मुझको गवा मत देना !!
दोस्त तुम मुझको गवा मत देना !!
एक ही बस है शिकायत तुमसे !
चुप चुप रह कर के तवा मत देना !!
अब सुलगती है कोई चिंगारी !
ऐ खुदा कोई हम नवा मत देना !!... ''तनु ''
अब सुलगती है कोई चिंगारी !
ऐ खुदा कोई हम नवा मत देना !!... ''तनु ''
No comments:
Post a Comment