Labels

Wednesday, July 19, 2017







की हर इक शजर सितम की नोक है , ,,,
सूरज ढकने पर किसने की रोक है !

आसमा धूम है धुँआ सा छा रहा ,,,,
उसे नहीं किसी को छुपाने की टोक है !

दिल जले हम साथ सबके क्यों चले , ,,,
झुक गयी नज़रें लगते डरपोक है !

देखकर रुख हवा का संभलते नहीं, ,, 
ओढ़ अँधेरे को लगाते धोक है !

आदतें अच्छी धीरे धीरे पनपती , ,,,
पत्थरो में देर से लगते ओक है !!

तनु समझना तुम्हारे बस में नहीं !
दृष्टि से बाहर भी अनजाने लोक हैं ..''तनु ''

No comments:

Post a Comment