Labels

Thursday, July 6, 2017


गुमशुदा , ...

आसमा में कहीं छुपा होगा !
बादल भी बेदिल रहा होगा !!

वो परिंदा नाकाम प्यासा सा ! 
प्यास रूह से बुझा रहा होगा !!

शब उसके नसीब की तारीकी !
डूबते सा बख़्त रहा होगा !!

दूर औ पास कोई नहीं उसका !
पेड़ बिन साया ही रहा होगा !!

 जो सदाओं दम ही नहीं उसके  !
  या सदा -ए -करख्त रहा होगा !!

 वो किसी का नहीं गुमशुदा ''तनु '',
 जानकर गुमशुदा रहा होगा !!, ..... ''तनु ''

No comments:

Post a Comment