Labels

Saturday, July 29, 2017



बेटियाँ


नदी नाम की
बेटियाँ
आती हैं वहाँ
सावन  में
भादौं में मिलने
अपनी सभी
 बहनों से


माँ  की 
ममता में 
भाई का 
 नेह लिए 
आँगन
आती हैं 
मिलने 
 बचपन के 
इन्ही 
महीनों से  


पिता भी
भाई भी
कहलाता समंदर
खुश होकर
बड़ी बड़ी
लहरें बनाता है
उसको क्या
मतलब
दहनो से



 मान
 की भूखी
बहनें
उन्हें चाहिए क्या??
बस चाहिए
 प्यार दुलार
उन्हें 
क्या लेना
 गाँठ के गहनों से


सब्र की
पोटली में
रखे हुए हैं
हँसते मन के
 मोती
जग जाहिर
 न हो दुःख
आँसू और
बोल कहनो से ,,... ''तनु ''


No comments:

Post a Comment