Labels

Wednesday, July 23, 2014

आधी.......


आधी!!!
आबादी आधी.. 
क्या आधी ही रह जायेगी ? 
हौव्वा पर तो बीत रही,
आदम ज़ात क्या बच पायेगी ?
दुख !!!
उत्पीड़न , शोषण मुद्दे ...
मुद्दे और मुद्दों की जांच 
क्या पूरी हो पायेगी ?
हौव्वा पर तो बीत रही
आदम ज़ात क्या बच पायेगी ?
दूसरी !!!
आधी , बिन उसके..
क्या पूरी कहलायेगी ?
किसको पूजे ?
किसको पोसे ?
कौन सजनी बन पायेगी ?
हौव्वा पर तो बीत रही
आदम ज़ात क्या बच पायेगी ?
किसके !!!

बोये बीज हैं ये ?
जिसके बोये बीज हैं ये ?
कुसंस्कारी ,
दिशाहीन बन, 
आने वाली पीढ़ी को 
कैसे राह दिखाएगी?
दूसरी आधी क्या बिन आधी .
कब पूरी कहलायेगी ?
हौव्वा पर तो बीत रही ,
आदम ज़ात क्या बच पायेगी ?
डरो !!!

डरो कि ईमान रखो ,
डरो कि सच से न डिगो.
डरो कि ऊपर वाला भी है ?
आओ संभलो अब भी तुम
इंसा हो इसां रहो भी तुम
हौव्वा पर तो बीत रही ,
आदम ज़ात क्या बच पायेगी ?

- तनुजा ''तनु''

No comments:

Post a Comment