हाथ उठा आज के रब से ये मांग लूँ ,
राहे रस्त मैं रहूं ऐसी मुहब्बते नज़र चाहिए !
छुपाये चेहरा आते हैं, कुछ मुस्कुराए आते हैं,
झुकें नज़रें न मेरी ऐसी सीरते दौलत चाहिए !
डरते क्यों हो ? जब नेक नीयत रहो ,
नेक काम होते है..... नहीं ऐसा के मुद्दतें चाहिए !
उनकी चाहतें बहुत,… चाहने वाले बहुत,
मुस्कुरा के पनाह में ले मुझे ऐसी खिदमत चाहिए !
मैं काफ़िर नहीं, मेरी सीरत में है दम ,
इश्क देदे मुझे ऐसी बेइंतहा मुहब्बत चाहिए !
जी शोरोगुल से अब घबरा गया है "तनु",
इश्क का घर या चमन ऐसा दारुल अमां चाहिए ! ''तनु ''
राहे रस्त मैं रहूं ऐसी मुहब्बते नज़र चाहिए !
छुपाये चेहरा आते हैं, कुछ मुस्कुराए आते हैं,
झुकें नज़रें न मेरी ऐसी सीरते दौलत चाहिए !
डरते क्यों हो ? जब नेक नीयत रहो ,
नेक काम होते है..... नहीं ऐसा के मुद्दतें चाहिए !
उनकी चाहतें बहुत,… चाहने वाले बहुत,
मुस्कुरा के पनाह में ले मुझे ऐसी खिदमत चाहिए !
मैं काफ़िर नहीं, मेरी सीरत में है दम ,
इश्क देदे मुझे ऐसी बेइंतहा मुहब्बत चाहिए !
जी शोरोगुल से अब घबरा गया है "तनु",
इश्क का घर या चमन ऐसा दारुल अमां चाहिए ! ''तनु ''
No comments:
Post a Comment