Labels

Saturday, September 2, 2017

खौफ से घबराया हुआ हूँ मैं ;




खौफ से घबराया हुआ हूँ मैं ;
ख़्वाबों से सहलाया हुआ हूँ मैं !

चाहता प्यास कितनी है बता दूँ ;
जाम खाली बहलाया हुआ हूँ मैं !

लाग से था लगा दुआ न लगी ;
अपना ही घर जलाया हुआ हूँ मैं ! 

बात कुछ और थी नहीं नजारों की ;
क्यों नज़रों भुलाया हुआ हूँ मैं !

दहशत है दिल के दर्द से मुझको ; 
बारहा दहलाया हुआ हूँ मैं !

वफ़ा का गीत ''तनु'' गाया किसी ने;
दर्द उठा है झुठलाया हुआ हूँ मैं !!.. ''तनु ''



No comments:

Post a Comment