किताब में रख लो गुलाब हो जाऊंगा ;
तुम्हारे सवाल का जवाब हो जाऊंगा !!
किताब -ए -दिल पे लिखो छुपा भी लो
अजी इन्ही पलकों ख्वाब हो जाऊंगा !!
कहीं सभी लम्हे भी साथ जो छोड़ गए ;
गिरते अश्कों का हिसाब हो जाऊंगा !!
जख्म कितने है जान नहीं पाओगे ;
जख्म खारों के गुलाब हो जाऊंगा !!
तुम्हे दुआ का तरीका अगर नहीं कोई ;
इबादतों में इश्क की सवाब हो जाऊंगा !!.. ''तनु ''
No comments:
Post a Comment