Labels

Monday, September 11, 2017

टांग अड़ाई ;





 नभ के किये सितारे फीके,        बादलो ने टांग अड़ाई ;

 क्षितिज की रेख मलिन हो गयी, रजनी ने रंगत जमाई !
 बादल शम्पा करे उत्पात,     घुमड़ घुमड़ कर पूरी रात, ,,
 अंधियारों को नहला धुला,   नव किरण ने ली अंगड़ाई !!.. ''तनु''


No comments:

Post a Comment