घणी पुराणी हिंदी म्हारी, अंदाज देख ले ;
रची बसी है आशा सारी, एजाज़ देख ले!
जदि वात करां ईकीं, दीपक भी जले है ;
राग दीपक तानसेन की, आवाज़ देख ले!
सब भाषा से लाड करे सबका साथ चले;
तू भी उड़ विंका साथे, परवाज देख ले!
सागर सरीखो पेट ईको, समाए सब ईमें ;
भोली घणी ईंके इश्क को आगाज़ देख ले!
बड़ी अदा सजाया राखे कहानी गीत ने ;
तू शान से उठाये जा ईंका नाज़ देख ले!
चाँद सितारा फूल बेलड़ी बात करे सबकी;
लाडीजी को चूड़लो खनके साज देख ले !
शुरू करे जो ककहरो फेर कदी नई छोड़े ;
एक ''तनु'' एक तू है और जाँबाज़ देख ले !... ''तनु ''
No comments:
Post a Comment