Labels

Wednesday, September 27, 2017

हर बहन का सपना यूँ -- छोटा सा ही होता है !!!
पिता भाई के साये -----  सोया सा ही होता है !!!
जुनून उसी का होता है पूरा करने के लिए ,,,,, 
वरना हर ख्वाब उसका खोया सा ही होता है …''तनु''  


संसार की हर बहना यमुना रानी का रूप !!!
करती नेह की छाया कितनी कड़ी हो धूप !!!  
जग में सदा पावन है भाई बहन का नाता ,,,,
ईश्वर का प्यार बरसे इस पर ना हो अरूप …''तनु ''





No comments:

Post a Comment