शहीद गान
गाओ कि बहारें गान करती है ,
तुम्हारे गुणों का बखान करती है.!
है और भी किस्से हैं बहुत सुनाने को,
फ़क्त शहीदों को सलाम करती है !!
दिलों को रौंदता सागर जो बहता,
कभी कभी उसमें ज्वार आ जाता !
नम होती आँखों की बारिश रूकती ही नहीं ,
कभी कोई किसी को अकेला कर जाता !!
आज मिलकर हम याद कर लें उनको ,
श्रद्धा सुमन आज हमारे हैं भेंट उनको !
कुर्बानी उनकी कभी व्यर्थ न जायेगी ,
आदर से दिल में बिठा लें हम उनको !!…………तनुजा ''तनु ''30 01 . 1975
गाओ कि बहारें गान करती है ,
तुम्हारे गुणों का बखान करती है.!
है और भी किस्से हैं बहुत सुनाने को,
फ़क्त शहीदों को सलाम करती है !!
दिलों को रौंदता सागर जो बहता,
कभी कभी उसमें ज्वार आ जाता !
नम होती आँखों की बारिश रूकती ही नहीं ,
कभी कोई किसी को अकेला कर जाता !!
आज मिलकर हम याद कर लें उनको ,
श्रद्धा सुमन आज हमारे हैं भेंट उनको !
कुर्बानी उनकी कभी व्यर्थ न जायेगी ,
आदर से दिल में बिठा लें हम उनको !!…………तनुजा ''तनु ''30 01 . 1975
No comments:
Post a Comment