Labels

Wednesday, March 19, 2014

क्यों ???? अल्पविराम ख़त्म हुए ?
क्यों ??? विराम खत्म हुए ?
जब भी कहीं कोई अंत हुआ ,
स्वप्न वहीँ से शुरू हुए……।

स्वप्न अंकुरित होने का !
स्वप्न पल्लवित होने का !!
तूफान आंधी न आये कभी,
अब समय फलित होने का !

समय पाखी के उड़ान भरने का !
समय बहारों को सजा के रखने का !!
जवान उठ के जब राहें अपनी सवारेंगे ,
समय काँटों को उखाड फेंकने का !

मन की ठानी को पूरा कर लेंगे !
आज मुश्किल को आसान कर लेंगे !!
आज कोई भी राह को न रोके ,
हम तो आसमान को छू  लेंगे   ................   तनूजा ''तनु ''





No comments:

Post a Comment