हो दिल
मस्ती में तो
गुलाल उड़ायें हम
हो देश
मेरा खुशहाल
तो फाग गायें हम
हर दिन
एक अलग सा डर
है हमको खाये जाता
कैसे मरते हुए को जिन्दा बतलाएं हम
वो होली क्या
जिसमें अमन जल जाए
चारों तरफ
नफरत की आग लग जाए
है बम और बारूद
अपने पाँव के नीचे
सम्भालना पाँव कहीं घायल न हो जाए
मचाते शोर
ये नेता
'कुर्सी ''आज मेरी है
ये स्व देश मेरा है
ये जन मानस मेरा है
पकाते स्वार्थ की खिचड़ी
लगाते दांव पर पगड़ी
रो रही जनता न जाने क्या झमेला है
याद है
वो गुलाल
भाल पर जो
आपके लगाया था
बड़ी आशाएं ले ले के
एक सपना सजाया था
तुम तो भ्रष्ट हो हो कर
नीचे गिर गए इतने
उसी गुलाल को
तुमने किसी के खूं में मिलाया था
वतन की
बागडोर
हाथ में लेकर
तुम सवारोगे शान भारत की
तुम निखारोगे आन भारत की
कभी न डूबने देना नाम भारत का
कभी न डूबने देना नाम भारत का ………… तनूजा ''तनु ''
मस्ती में तो
गुलाल उड़ायें हम
हो देश
मेरा खुशहाल
तो फाग गायें हम
हर दिन
एक अलग सा डर
है हमको खाये जाता
कैसे मरते हुए को जिन्दा बतलाएं हम
वो होली क्या
जिसमें अमन जल जाए
चारों तरफ
नफरत की आग लग जाए
है बम और बारूद
अपने पाँव के नीचे
सम्भालना पाँव कहीं घायल न हो जाए
मचाते शोर
ये नेता
'कुर्सी ''आज मेरी है
ये स्व देश मेरा है
ये जन मानस मेरा है
पकाते स्वार्थ की खिचड़ी
लगाते दांव पर पगड़ी
रो रही जनता न जाने क्या झमेला है
याद है
वो गुलाल
भाल पर जो
आपके लगाया था
बड़ी आशाएं ले ले के
एक सपना सजाया था
तुम तो भ्रष्ट हो हो कर
नीचे गिर गए इतने
उसी गुलाल को
तुमने किसी के खूं में मिलाया था
वतन की
बागडोर
हाथ में लेकर
तुम सवारोगे शान भारत की
तुम निखारोगे आन भारत की
कभी न डूबने देना नाम भारत का
कभी न डूबने देना नाम भारत का ………… तनूजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment