दायित्व ………………
दायित्व हमारा मिटटी के लिए ,
हमें जन्मा है उसके लिए !
अक्षरा धरा अक्षुण्ण रहे ,
ये तन मन है उसके लिए !!
दायित्व नमक के मोल सा ,
दायित्व ख़ुशी के ढोल सा !
सिर्फ कंधे ही नहीं उठाते उसको ,
जीवंत जीवन अनमोल सा !!
दायित्व मांग का सिंदूर है ,
ये झिलमिल होती बिंदिया है !
दायित्व माँ के दूध सा पावन ,
दायित्व कोर काजल की है !!
है जन जन के प्रबल मन ,
है दायित्व उठा ऊपर उठते मन !
है झुकने वाला भार उठा सकता,
है जीना क्या पलायन वादी बन !!
भोर से संध्या की ओर ,
लगी जीवन से जीवन की डोर !
अथक अनबूझ बूझे पल ,
फिर संध्या से भोर की ओर !! ……………… तनुजा ''तनु ''
दायित्व हमारा मिटटी के लिए ,
हमें जन्मा है उसके लिए !
अक्षरा धरा अक्षुण्ण रहे ,
ये तन मन है उसके लिए !!
दायित्व नमक के मोल सा ,
दायित्व ख़ुशी के ढोल सा !
सिर्फ कंधे ही नहीं उठाते उसको ,
जीवंत जीवन अनमोल सा !!
दायित्व मांग का सिंदूर है ,
ये झिलमिल होती बिंदिया है !
दायित्व माँ के दूध सा पावन ,
दायित्व कोर काजल की है !!
है जन जन के प्रबल मन ,
है दायित्व उठा ऊपर उठते मन !
है झुकने वाला भार उठा सकता,
है जीना क्या पलायन वादी बन !!
भोर से संध्या की ओर ,
लगी जीवन से जीवन की डोर !
अथक अनबूझ बूझे पल ,
फिर संध्या से भोर की ओर !! ……………… तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment