"महिला दिवस" पर "बेटियों" और "बेटों" के लिए …………
दुलारे बेटों
तुम
बेटियों से
ज्यादह सशक्त हो
मैंने माना
मैंने जाना
पर
तुम्हे भी तो देनी है
परीक्षा
भाई होने की
पिता होने की
पति होने की
कैसे दोगे ?
जब तुम बेटा ही न बन पाये
दुलारी बेटियों
तुम
बेटों से
ज्यादह सशक्त हो
मैंने माना
मैंने जाना
पर
तुम्हे भी तो देनी है
परीक्षा
बहन होने की
माँ होने की
पत्नी होने की
कैसे दोगी ?
जब तुम बेटी ही न बन पाई
"दिवस"
कोई भी हो प्यारा
बेटी दुलारी
बेटा दुलारा
अपने अपने कर्त्तव्य का पालनहारा
दुलारे बेटों
तुम
बेटियों से
ज्यादह सशक्त हो
मैंने माना
मैंने जाना
पर
तुम्हे भी तो देनी है
परीक्षा
भाई होने की
पिता होने की
पति होने की
कैसे दोगे ?
जब तुम बेटा ही न बन पाये
दुलारी बेटियों
तुम
बेटों से
ज्यादह सशक्त हो
मैंने माना
मैंने जाना
पर
तुम्हे भी तो देनी है
परीक्षा
बहन होने की
माँ होने की
पत्नी होने की
कैसे दोगी ?
जब तुम बेटी ही न बन पाई
"दिवस"
कोई भी हो प्यारा
बेटी दुलारी
बेटा दुलारा
अपने अपने कर्त्तव्य का पालनहारा
No comments:
Post a Comment