Labels

Wednesday, March 12, 2014

दिनचर्या को सुधारें………………  
रोजमर्रा की आदतों को बदलें और सुधारे अपने ग्रह :
जाने अनजाने हम रोज़ाना कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि हमें पता ही नहीं चलता और हमारे ग्रह हमें बुरा फल देनें लगते हैं आइए हम ये जानें कि क्या क्या करने से हमारे ग्रह हमें बुरा फल दे सकते हैं ………….............. 

1 प्रथमत: आप ये जाने समझें कि हमेशा सूर्योदय से पहले उठें।  देर तक बिस्तर में पड़े रहना अपने ग्रहों को ख़राब फल देने हेतु तैयार करता है आप पद प्रतिष्ठा दोनों से ही वंचित रह जायेंगे।

2 कभी चीख  कर और चिढ़ कर किसी भी बात का जवाब न दे।

3  अगर आपको  जगह जगह कही पर भी थूकने की आदत है ,  तो यह निश्चित है कि आपको यश सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा नहीं चाहे कुछ भी कर ले। 

4 जब भी हमारे घर  कोई भी अतिथि बाहर से आये , चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला , उसे जल जरुर पिलाए , ऐसा करने से हम हमारे चंद्रमा को बली बनाते हैं  राहू ग्रह का सम्मान करते है , जो लोग बहार से आने वाले लोगो तो स्वच्छ पानी हमेशा पिलाते है उनके घर में कभी भी राहू का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता और चन्द्रमा को बल मिलने से हमारा मन कभी कमजोर नहीं पड़ता। 

जिन लोगो को अपनी झूठी थाली या बर्तन खाना खाकर  वही उसी जगह पर छोड़ने  की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती , बहुत मेहनत करनी पड़ती है , और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते , और इनके आस पास काम करने वाले लोग इनसे जितना हो सकता है बचते है इनसे बात करने में । अगर आप अपने झूठे बर्तन को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते है या खुद ही साफ़ कर लेते है तो  यदि हम हमारे चन्द्रमा और शनि का सम्मान करते हैं,  तो कभी भी भोजनोपरांत अपनी थाली को यूँ ही न छोडें उसे उठा कर सही जगह रखें या खुद ही साफ कर लें।   

6 जिन लोगो का राहू और शनि खराब होगा , जब ऐसे लोग अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा , सलवटे ज्यादा होंगी , चादर कही , तकिया कही , कम्बल एक तरफ , उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे तक फैला कर रखते है , ऐसे लोगो की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती , जिसकी वजह से खुद भी परेशान रहते है और दूसरों को भी परेशान करते है , इससे बचने के लिए उठते ही अपना बिस्तर सही सलीके  से लगाये चादर पर  सिलवटें न हों बिस्तर तकिये साफ़ बिना फटे बिना बदबू के हों।  

 7  राहु शनि जिनका खराब होता है वे कभी भी समय पर नहीं उठ पाते वे समय पर सोते भी  नहीं  देर रात जागते हैं इसलिए सुबह जल्दी उठ नहीं पाते राहु उन्हें समय पर सोने नहीं देता शनि उन्हें उठने नहीं देता इसलिए राहु शनि को ठीक रखना है तो समय पर सोएं समय पर उठें। 


 8  अगर आप  नहाने के बाद  स्नानघर में आप अपने कपडे इधर उधर फेंक आते है , या फिर पूरे स्नानघर में  में पानी बिखराकर आ जाते है तो आपका चन्द्रमा किसी भी स्थिति में  आपको अच्छे फल देगा ही नहीं  हमेशा बुरा परिणाम देगा जब भी आप शौचालय और स्नानघर से बाहर निकले जिस प्रकार आपने अपने शरीर की सफाई की उसी प्रकार स्नानघर व् शौचालय भी उसी वक्त साफ़ होनें चाहिए इस प्रकार से रहने से आपकी त्वचा का ओज व् आकर्षण बना रहेगा। 

9 अगर आपको अपनी प्रतिष्ठा बनाये रखनी है तो  बाहर  से घूमफिर कर आकर अपने चप्पल , जूते , मोज़े इधर उधर न फेंके  अपने चप्पल जूते करीने से लगाकर रखे , आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी ।

 10  रोज घर शाम को या कार्य स्थल से लौटते समय हमेशा ये ध्यान रखें कि खाली हाथ न हों जब भी लौटें कुछ न कुछ ले कर ही लौटें आपने अक्सर हमारे घर के वृद्ध लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि कभी शाम को खाली हाथ घर नहीं लौटना चाहिए क्योंकि हमारे शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि घर लौटते समय घर के बूजुर्गों या बच्चों के लिए कुछ न कुछ लेकर जाना चाहिए।   इससे  बच्चे और बुजुर्ग खुश रहते है। घर लौटते समय मिठाई लाने से घर में लक्ष्मी  का वास  रहता है।  घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है, उस घर में लक्ष्मी का वास हो जाता है। हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है। ऐसे घर में सुख समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है। और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है। 

 11 पैरो की सफाई पर हम लोगों को ख़ास ध्यान देना चाहिए हर वक्त , जो हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते है , नहाते समय अपने पैरो को अच्छी तरह से धोये , कभी भी बहार से आये तो पांच मिनट रुक कर मुह और पैर धोये , आप खुद यह पाएंगे की आपको चिडचिडापन कम होता है , दिमाग की शक्ति बढेगी और क्रोध धीरे धीरे कम होने लगेगा ।रात को पैर धो कर सोने से नींद अच्छी आती है। 

12  घर या बहार आपके नौकर और मातहत कर्मचारियों के साथ बुरा व्यवहार न करें।  शनि की साढ़े साती  है तो विशेष ध्यान रखें। 





No comments:

Post a Comment