चन्दा और सूरज .............
चन्द्र रोशनी नहीं तुम्हारी,
सूरज से ये है कैसी यारी !
रातों को ही तुम दिखते हो ,
ढूंढे दिन में नज़रें हमारी !!
ऊषा की हैं आँखें लाल ,
चमकीला है उसका भाल !
दप दप जब सूरज दमके है ,
और दमकते उसके गाल !!
थका थका सा सूरज शाम ,
रात को चाहे विश्राम !
चन्दा आये लेकर तारे ,
होती नहीं कहीं पर घाम !!
काली रात के साये यहाँ ,
पता नहीं सूरज है कहाँ !
चन्दा तारे साथ हैं सारे ,
है सूरज सबका बागवां !!…तनुजा ''तनु''
चन्द्र रोशनी नहीं तुम्हारी,
सूरज से ये है कैसी यारी !
रातों को ही तुम दिखते हो ,
ढूंढे दिन में नज़रें हमारी !!
ऊषा की हैं आँखें लाल ,
चमकीला है उसका भाल !
दप दप जब सूरज दमके है ,
और दमकते उसके गाल !!
थका थका सा सूरज शाम ,
रात को चाहे विश्राम !
चन्दा आये लेकर तारे ,
होती नहीं कहीं पर घाम !!
काली रात के साये यहाँ ,
पता नहीं सूरज है कहाँ !
चन्दा तारे साथ हैं सारे ,
है सूरज सबका बागवां !!…तनुजा ''तनु''
No comments:
Post a Comment