कभी तो आ तू मेरी नींद से पहले !
रहके इंतज़ारी में कभी तू भी दहले !!
रोज़ क्यों कयामत की बात करता है !
क़यामत रोज़ है तेरे आने से पहले !!
गया है पर सदा के लिये नहीं !
आंसू हैं पर खून के नहीं !!
दूर ही सही पर साथ तो चलता है !
दर्द है पर दिल का तो नहीं !!………… तनुजा ''तनु''
रहके इंतज़ारी में कभी तू भी दहले !!
रोज़ क्यों कयामत की बात करता है !
क़यामत रोज़ है तेरे आने से पहले !!
गया है पर सदा के लिये नहीं !
दूर ही सही पर साथ तो चलता है !
दर्द है पर दिल का तो नहीं !!………… तनुजा ''तनु''
No comments:
Post a Comment