Labels

Saturday, April 5, 2014

कोई हो जो मेरे आंसू  पी  ले ,
कोई हो जो बहते आंसू गिन ले ,
ये दिल की लगी अब क्या कीजै !!
कोई संग जी ले कोई संग मर ले !!!

तेरे आंसू न देख पाउँगा ,
ये दर्द तेरा न सह पाउँगा ,
तू फिर से खिलखिलाकर हँस दे !
तो फिर मैं जी पाउँगा !!

No comments:

Post a Comment