हाल ए दिल देखा दिलों का हाल देखा ,
शमा को बुझते देखा परवानों को जलते देखा !
ये दुनिया आनी जानी हे मेरे ए दोस्त,
आग से बुझते देखा आब से जलते देखा !!
पाप बेहिसाब देखा पुण्य बेहाल देखा ,
पाप को सींचते देखा पुण्यों को गलते देखा !
अच्छे करम पानी पानी हैं मेरे ए दोस्त ,
पुण्यों को रोते देखा पाप संवरते देखा !!
मरते मरते जीने की तमन्ना देखी ,
जीने वालों को जीते जी मरते देखा !
जीवन मरण भी कहानी है ए मेरे दोस्त ,
मरते को जीते देखा जीते को मरते देखा !!
दिल की खुशियों पे ग़मों का परदा देखा ,
ग़मों की आह में खुशियों को पलते देखा !
ग़म और खुशी बेमानी है मेरे ए दोस्त ,
ख़ुशी की चाह में ग़म को ढलते देखा !! तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment