Labels

Wednesday, May 7, 2014

मातृ दिवस पर !!!
आज माँ को नमन !!!
जो आरती  का थाल संजोये !
द्वार पर थी ,
प्रतीक्षारत …………।
असीम प्यार !!!
आँखों में लिये ,
आशीर्वाद की छाँव तले ,
दामन में मेरे लिये खुशियों ,
की बौछार !!!
अनगिनत  ..........
पल ठाँव के ,
 दे देने को थीं तत्पर………।
माँ !!!
बाबुल के आँगन की ,
देहरी के पार ,
एक और ,
बाबुल का  ………
घर देने वाली ,
माँ !!!
तुम्हे नमन है !!! तनुजा '' तनु ''



No comments:

Post a Comment