मन बड़ा बावरा भटके दौड़े उलटे पाँव
मॉल में माल है कर खरीदी छाँव छाँव
परमारथ क्यों करना स्वारथ मीठे ढोल
पीट पीट बजाइयो स्वारथ है अनमोल
मानुस ऐसा मरखना मच्छर मार टपकाए
मच्छर बेचारा उसको डंक मार रह जाए
बुराइयों से जो पेट भरे उसको न रोटी भाये
अगर बुराई ना करे मरखना बैल बन जाए
आज यहाँ और कल वहां दौड़े खातिर पेट
लालच की आंधी चली करगयी मटियामेट
चबाये बोटी बेचे बेटियां बेच दिया ईमान
बद से बदतर हो गया आज का इंसान
मॉल में माल है कर खरीदी छाँव छाँव
परमारथ क्यों करना स्वारथ मीठे ढोल
पीट पीट बजाइयो स्वारथ है अनमोल
मानुस ऐसा मरखना मच्छर मार टपकाए
मच्छर बेचारा उसको डंक मार रह जाए
बुराइयों से जो पेट भरे उसको न रोटी भाये
अगर बुराई ना करे मरखना बैल बन जाए
आज यहाँ और कल वहां दौड़े खातिर पेट
लालच की आंधी चली करगयी मटियामेट
चबाये बोटी बेचे बेटियां बेच दिया ईमान
बद से बदतर हो गया आज का इंसान
No comments:
Post a Comment