Labels

Wednesday, May 14, 2014

एक विनंती आने वाले सत्ता धारियों के नाम.………… 


जो पहनायी है माला उसके भार में दब न जाना !
जो तिलक लगाया भाल उसको तुम न भुलाना !!
लाओ अच्छे दिन गर जो तुम्हे सत्ता मिल जाये !
मिटटी का मोल चुकाना इस धरा को भूल न जाना !!
देश तुम पर गर्व करे तुम देश को गर्वित करना !
जिन फूलों से शोभित हो उनसे महकना महकाना !! तनुजा ''तनु ''         

No comments:

Post a Comment