रजनी कितनी ही काली हो छाती अरुणिम लाली ,
निशिगंधा जब खिली न देखा रात कितनी काली !
संघर्षों में जो वीर सच्चा आगे बढ़ता जाता है ,
शमशीर कहती शौर्य गाथा बहते शोणित वाली !!तनुजा ''तनु ''
निशिगंधा जब खिली न देखा रात कितनी काली !
संघर्षों में जो वीर सच्चा आगे बढ़ता जाता है ,
शमशीर कहती शौर्य गाथा बहते शोणित वाली !!तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment