माँ
माँ जब देखे !
जिंदगी संवर जाए मेरी ..........
माँ छुए ,
मन महक जाए मेरा ………
माँ मुस्कुराये ,
मैं खिलखिला उठूँ……
माँ अंगुली पकड़े ,
में हो जाऊं खड़ा ………
माँ सहारा दे ,
मैं दौड़ पडूँ ..........
माँ तेरा हाथ जो सिर पे हो मेरे ,
मैं ये जहां जीत लूँ ..........
जो माँ है मेरे साथ ,
तो भगवान भी है साथ.........
हर राह आसान है ,
माँ साथ है,
माँ साथ है !!! तनुजा ''तनु ''
माँ जब देखे !
जिंदगी संवर जाए मेरी ..........
माँ छुए ,
मन महक जाए मेरा ………
माँ मुस्कुराये ,
मैं खिलखिला उठूँ……
माँ अंगुली पकड़े ,
में हो जाऊं खड़ा ………
माँ सहारा दे ,
मैं दौड़ पडूँ ..........
माँ तेरा हाथ जो सिर पे हो मेरे ,
मैं ये जहां जीत लूँ ..........
जो माँ है मेरे साथ ,
तो भगवान भी है साथ.........
हर राह आसान है ,
माँ साथ है,
माँ साथ है !!! तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment